Saturday, July 16, 2022

 Story of a leaf


Walking through the alley

Of the memoirs of the falley


Orange was the shade

and nothing appeared man made


The dried leaf on the ground

never made a bit of sound


Each had a telling story

Of its green and shining glory


When they were a part of tree

all of them were free


for poison to inhale

without a single fail


Now that they are dead

We are still unfed


As the autumn will pass and more leaves shall grow

We would still be wanting and never take a bow


to the little leaf that lived 

and made the air so pure


We would burn the dead ones

and always make it sure


that the new ones on the branches

will never have the cure!!!


 10-06-2020 एक मन की चाह जब पूरी हुई मैंने भारी भरकम बुलट टाईप मोटरसाईकिल खरीदी। मन से भाव जैसे भी निकले लिख दिये



कर्तव्य बोध में बँधा यह जीवन

क्षण भर को ना मिला स्वयं से,

आज अचानक फू़टा यह अंकुर

स्वप्न अवतरित हुआ कर्म से।


बन्धन अब सब छूट रहे हैं,

भ्रम सारे अब टूट रहे हैं,

पाने को वो क्षण हूँ अब आतुर

क्षण जो कालखण्ड में छूट गये हैं।


नयी सुबह है, है नव दिवस अब

मिलने को ही है बस मुझसे

वह बिखरे सपने, वह छूटे पग अब।



Sunday, August 1, 2010

"बहुत कठिन है डगर पनघट की"

आज BarahPad डाउनलोड किया, हिन्दी में टाइप करना शायद उतना मुशकिल नहीं जितना प्रतीत हो रहा था । अभी तक जो भी पोस्ट लिखे सभी ओनलाईन लिखे, ये टूल औफ़लाइन टंकण (टाइपिंग) के लिए बहुत अच्छा है । विचारों को पूरा समय दे कर लिखने में सहायक रहेगा । आजतक सारी पढाई अंगरेजी माध्यम में हुई है, इसलिये अभी तक हिन्दी में सोच विकसित नहीं हो पायी । प्रथम विचार जो भी मन में आते हैं, उनके मूल शब्द अंगरेजी में ही होते हैं । ये जरूरी नहीं कि मुझे हिन्दी में ही लेखन की बाध्यता है, या अंगरेजी में लिखने से मातृभाषा के प्रति मन में किसी प्रकार का बोझ महसूस होता है, अपितु हिन्दी भाषा में अपनापन है और हिन्दी लेखन सभी से जुड़ने का एक ज़रिया हो सकता है । अब तक २ लेख हिन्दी में लिख चुका हूं और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा ।

Monday, July 26, 2010

नर बलि

मैं अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था की रास्ते में देखा एक स्कूटर हाल में ही खुदी हुई सीवर लाइन में गिरा हुआ था, न जाने क्या हुआ होगा उस स्कूटर वाले का, भगवान ही मालिक है !!! दरअसल हमारे शहर देहरादून में आजकल जोरशोर से सीवर का काम चल रहा है। अचानक ही स्मरण हुआ की पाषाण काल में जब भी कोई काम शुरू करते थे या चलता हुआ काम रुक जाया करता थे तो सभी लोग भगवान को प्रसन्न करने के लिए बलि दिया करते थे ताकि सभी कार्य निर्विघ्न रूप से चलते रहें। भारत देश के सरकारी विभाग आज भी उसी मान्यता पर चल रहें हैं। दिल्ली मेट्रो से लेकर हमारे छोटे से शहर की सीवर लाइन तक ना जाने कितने व्यक्ति सुरक्षा नियमों की अनदेखी की बलि चढ़ चुके हैं। हमारे महान देश में इंसानी जीवन का मोल शायद उतना नहीं आँका जाता जितना की पश्चिमी देशों में। सोहराबुद्दीन हत्याकांड में केंद्र सरकार ने पूरे गुजरात की तंत्र व्यवस्था को हिला कर रख दिया है पर वो हजारों व्यक्ति जो किसी सरकारी विभाग या कर्मचारी की भूल या अनदेखी की वजह से अपनी बलि दे चुके हैं , ना तो उनकी मौत पर कोई रोने वाला है न ही उन कर्मचारियों के विरुद्ध कोई एक्शन लिया जाता है। भारत निर्माण के नाम पर हो रहे भाँति भाँति के निर्माण तभी सार्थक हो सकते है, जब के एक छोटा सा यन्त्र याद रखा जाए की जिस जनता के लिए ये निर्माण हो रहे हैं वो इनका सुख भोगने के लिए जीवित तो रहे।

Saturday, July 24, 2010

मेरे देश की धरती

मनोज कुमार की पिक्चर का गाना कानों में सुनाई दे रहा है, मेरे देश की धरती सोना उगले , उगले हीरे मोती। हमें दिखाई दे रहा है खुले मैदानों में सड़ता हुआ गेहूं और अनाज। टी. वी. पर आई. पी. एल. का घोटाला भी देखा जहाँ कहते हैं की मोदी ने लाखों करोड़ों का घोटाला कर डाला। हमारे कृषि मंत्री जी ध्यान तो कीजिये क्रिकेट की दुनिया से जो घोटालों का पर्दा फाश कर रहें हैं, उससे कहीं ज्यादा मूल्यवान अनाज तो आप की क्रिकेट व्यस्तता ने देश के भूखे गरीबों के मुहं से ने छीन लिया।

Friday, July 23, 2010

मिस्ड कॉल

भैया अपनी लाइफ भी कुछ ऐसे ही है। कभी कनेक्शन पूरा लगा ही नहीं। एक राह पे चले तो दूसरी ज्यादा सुहावनी लगने लगी। तो फिर क्या था, कदम हमेशा वापिस ही मुड़े हमारे और दूसरी राह पे चल दिए। दो कदम अभी चले ही थे कि लगने लगा शायद, पहले वाला रास्ता ही ठीक था, कुछ देर चले तो होते उस पर। हमेशा एक अच्छी और मुकम्मल मंजिल कि तलाश में किसी राह पे पूरा चले ही नहीं। कभी किसी एक राह पे चलकर उसे पूरा और परफेक्ट बनाने कि कोशिश ही नहीं की। हमें तो चाहिए था एक रेडीमेड सोलुशन और वो भी बिलकुल परफेक्ट। तो यूं कहें कि मोबाइल फ़ोन कि भाषा में हमने कोई भी कॉल मिला कर कनेक्ट होने से पहले ही काट दी और अपनी पूरी लाइफ बन कर रह गयी है एक मिस्ड कॉल।

Sunday, June 20, 2010

"Eat Drink & be merry"

It was summer of 1989, I just wrote my high school examinations and was off for holidays to one of the fixed summer destinationation "AMBALA", to attend my second cousin's marriage. The great punjabi marriages, kukkad, botal te meat sheat!! wow!!. All these years before it I wanted to try my hand on the bottle and gulp it down, like a bollywood star, but never had the guts to do it. Now here was a chance I was all by myself, no parent, no sibling with me. I was rubbing my hands for such moment. I joined the drunkers party and started with a beer. Frankly my first reaction was to spit and leave as taste was too bad. Then suddenly an elderly advise came which said, "Pe ley pe ley, je mithi hondi te saare na peende". Suddenly the "macho"(of Rab ne mila di jodi) woke up in me and started my alcohol journey.
Its been nearly 21 years since then and I have tried my hands at various brands, various types and various tastes of alcohol. In this lustful alcoholic journey all childhood beliefs and restrictions of auspicious days tuesdays thursdays ekadashi ........... vanished and one line mantra became the philosophy of the day "Eat drink & be merry".
For last one month or so now I have been feeling some uneasiness in my stomach, which initially I tried to link it to various things like gastric problem, new wheat or any thing other than alcohol. Finally after family push and really uncomfortable stomach I went to see the doctor who finally told me what I never wanted to hear "NO ALCOHOL" not even a single drop. Oh God, I gushed, how can I live without it. But thats the twist, that is the only way I can "live", because Doctor completed the philosophical quote "Tomorrow we shall die".
Actually the quote is ""Eat Drink & be Merry, tomorrow we shall die" I only chose to follow the first part which eventually led me to a point almost to the second part.