Showing posts with label शरद पवार. Show all posts
Showing posts with label शरद पवार. Show all posts

Saturday, July 24, 2010

मेरे देश की धरती

मनोज कुमार की पिक्चर का गाना कानों में सुनाई दे रहा है, मेरे देश की धरती सोना उगले , उगले हीरे मोती। हमें दिखाई दे रहा है खुले मैदानों में सड़ता हुआ गेहूं और अनाज। टी. वी. पर आई. पी. एल. का घोटाला भी देखा जहाँ कहते हैं की मोदी ने लाखों करोड़ों का घोटाला कर डाला। हमारे कृषि मंत्री जी ध्यान तो कीजिये क्रिकेट की दुनिया से जो घोटालों का पर्दा फाश कर रहें हैं, उससे कहीं ज्यादा मूल्यवान अनाज तो आप की क्रिकेट व्यस्तता ने देश के भूखे गरीबों के मुहं से ने छीन लिया।